सालों से जमी हुई कीचड़ भरे प्याले में , चाहे आप कितना भी निर्मल जल भरने की कोशिश कर लो -- ना ही वह प्याला पानी से भरेगा , और ना ही उस प्याले से किसी की प्यास मिटेगी -- इसलिए यह अनिवार्य है , कि - किसी भी सच्चे और अच्छे कार्य को करने से पुर्व , उससे जुड़े हुए अतीत की सफाई , सच्ची और अच्छी तरह से कर ली जाए ।
No matter how much pure water you try to fill in a cup filled with mud frozen for years -- neither that cup will fill with water, nor will that cup quench anyone's thirst -- therefore it is essential, that - before doing any true and better work, cleaning of the past connected with it, should be done truthfully and betterly.
Comments
Post a Comment