During a person's difficult time, either you can say this in consolation and sympathy that - in life, perhaps even more difficult situations may have to be faced, so keep your courage high. Or you can explain and teach them that - how they can prevent similar problems from increasing in their future life. Well, the selection of your choice depends a lot on what kind of coordination you have with yourself.
किसी व्यक्ति के मुश्किल वक्त में , या तो आप उन्हे सांत्वना और सहानुभूति में यह कह सकते है कि - जिंदगी में तो आगे शायद इससे भी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है , इसलिए हौसला बनाए रखिए । या तो फिर आप उन्हे यह समझा और सीखा सकते है कि - उनकी आगे आने वाली जिन्दगी में वे कैसे इसी तरह की तकलीफों को और अधिक बढ़ने से रोक सकते है । वैसे , आपके चुनाव का चयन इस बात पर काफी निर्भर करता है कि - आपका स्वयं के साथ किस तरीके का समन्वय है ।
Comments
Post a Comment