स्वयं को कुछ बताने के लिए . . .
कागज़ के फूलों में बाहर से रंग तो तुम भर दोगे , पर उस मिट्टी से मिलने वाली खुश्बू को कहां से बुनोगे ? असली में अपनी ही असलियत को ना समझने वाले , कब तक खुद को खुद की ही सच्चाई से भागाओगे ?
पुराना नाम अगर कोई मिला है तुम्हे विरासत में , तो उसे संभालने की एक अच्छी काबिलियत सजाओ । और अगर हो अब भी अनजान दुनिया की इस भीड़ में , तो अपने सच्चे कामों के ढ़ेर से एक नए नाम की ऊंचाई बढ़ाओ ।
Something to say to self . . .
You will fill paper flowers with color from outside, but from where will you weave the fragrance that comes from that soil? Those who do not really understand their reality, how long will they run away from their own trueness?
If you have inherited an old name, then develop a good ability to handle it. And if you are still unknown in this crowd of the world, then increase the height of a new name from the stacks of your right deeds.
Comments
Post a Comment