वे विद्वान , जो यह कहते है कि - व्यक्ति की कुछ बातो को बताने के लिए शब्दों की कोई आवश्यकता नहीं होती , वे तो बस यूंही समझ में आ जाती है -- वही विद्वान लोग , शायद ये कभी नहीं मानेंगे कि - उनकी यह बात बताने के लिए भी उन्होंने शब्दों को ही जरिया बनाया है ।
और वैसे भी , बहुत कम लोग ही इस बात को मान पाते है कि - जिस तरह एक कोरे पन्ने की मनोस्थिति तो उसकी अपनी पूरी किताब के लिए भी समझना ना के बराबर है -- ठीक उसी तरह , एक शब्दहीन व्यक्ति के व्यक्तित्व को पहचानना भी , बांस की सीढ़ी लगाकर तारे को छुने की कोशिश करने जैसा ही है ।
सरल शब्दों में बोला जाए तो - शब्दों का चयन , उनका संकलन , और उनका प्रयोग - यह तीनों बाते , किसी भी व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में किसी के भी सामने , एक उत्कृष्ट उदाहरण बनने का अवसर प्रदान कर सकता है ।
Those scholars who say that there is no need for words to tell some things of a person, they are just simply understood -- the same scholars, probably they will never believe that they have made words the only medium to talk about that same.
And anyway, very few people are able to accept that just as understanding the mindset of a blank page is of no value even for its own whole book -- similarly, judging the personality of a wordless person is like trying to touch a star with a bamboo ladder.
The sharing in simple words is that the selection of words, their compilation, and their use - these three things, can provide an opportunity for any person to become an excellent example in front of anyone in any situation.
Comments
Post a Comment